गाडरवारा । स्थानीय पुरानी गल्ला मंडी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश महोत्सव डोल ग्यारस के उपलक्ष में कमल खटीक मित्र मंडली द्वारा विशाल बुंदेलखंडी सांस्कृतिक राही नृत्य का जंगी मुकाबला कार्यक्रम 14 सितंबर को रात्रि 9 बजे से किया जा रहा है । जिसमे प्रसिद्ध राही गायक राकेश ठाकुर कमाल , गायिका मीरा ठाकुर एवं नृत्यांगना रोशनी , रानी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगी । आयोजन समिति ने क्षेत्र की जनता से बुंदेलखंडी राही कार्यक्रम में उपस्थित की अपील की है ।