विश्नोई समाज ने निकाली गुरु जम्भेश्वर महाराज की शोभा यात्रा
विश्नोई समाज ने निकाली गुरु जम्भेश्वर महाराज की शोभा यात्रा

गाडरवारा । नगर में सोमवार को पौष अमावस्या के अवसर पर गुरु जंभेश्वर महाराज जी विंशाल शोभा यात्रा विश्नोई समाज द्वारा निकाली गई । नरसिह वार्ड स्थित विश्नोई मंदिर में सामाजिक बंधुओ द्वारा सुबह 7 बजे 10 बजे तक हवन पूजन किया गया तदपश्चात 11बजे विंशाल शोभा यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई जो चौकी चावड़ी, महावीर भवन, शक्ति चौक, शिवालय चौक, सब्जी मंडी, पुरानी गल्ला मंडी, सराफा बाजार, झंडा चौक, चौकी होते हुए विश्नोई मंदिर पहुची वहा शोभायात्रा का समापन हुआ ।
नगर के प्रमुख मार्गो से निकली गुरु जंभेश्वर महाराज जी की शोभायात्रा में बेंड बाजो के साथ नृत्य करते हुए घोड़े चल रहे है विश्नोई समाजिक बंधु हाथों में पोस्टर लेकर चल रहे थे जो प्रेरणादायक संदेश दे रहे थे । पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र में टोपी लगाए हुए श्रद्धा भाव के साथ कतार में गुरु जंभेश्वर महाराज जी का स्मरण कर उत्साह के साथ चल रहे थे । शोभा यात्रा में डीजे पर धार्मिक भजन एवं ट्रैक्टर ट्राली पर गुरु जंभेश्वर महाराज जी का भव्य तेल चित्र मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा । जगह-जगह विश्नोई समाज के लोगों ने शोभा यात्रा का स्वागत करते हुए पूजा अर्चना की ।
भगवान राधा कृष्ण की वेशभूषा में भजनों पर नृत्य करते हुए कलाकार सभी का मनमोह रहे थे । शोभा यात्रा में बच्चों की झांकियां एवं मातृशक्ति पीले वस्त्र धारण किए हुए क्रमबद्ध तरीके से चल रही थी । विश्नोई समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा को व्यवस्थित तरीके से संचालित किया गया । शोभा यात्रा के पश्चात भोजराज जी की धर्मशाला में भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया जो दोपहर 4 बजे तक चलता रहा । विश्नोई समाज कार्यकारिणी समिति ने शोभा यात्रा एवं विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए स्वजाति बंधुओ के प्रति आभार जताया ।