भारतीय दल ने वर्ल्ड विंटर गेम्स में जीते 33 पदक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में किया सम्मानित

नई दिल्ली, 17 मार्च 2025: भारत के खिलाड़ियों ने स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 स्वर्ण, 18 रजत और 7 कांस्य पदक जीतकर देश का नाम विश्व पटल पर रोशन किया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 06 से 16 मार्च 2025 तक टूरिन, इटली में आयोजित की गई थी।
आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन, नई दिल्ली में भारतीय दल के 30 खिलाड़ियों, 16 कोचों और स्टाफ के सदस्यों से भेंट कर उनकी उपलब्धियों की सराहना की और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने खिलाड़ियों के समर्पण और मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा कि “आपकी यह उपलब्धि भारत के खेल इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।”
दिल्ली में हुआ भव्य स्वागत समारोह
स्पेशल ओलंपिक्स भारत द्वारा 17 मार्च 2025 को दिल्ली में भारतीय दल के सम्मान में एक विशेष स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर खेल मंत्री श्री मनसुख लाल मंडाविया, खेल राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा खटसे, स्पेशल ओलंपिक्स भारत की अध्यक्ष श्रीमती मल्लिका नड्डा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश की इशिका दीक्षित ने निभाई अहम भूमिका
इस ऐतिहासिक जीत में मध्य प्रदेश की इशिका दीक्षित, जो स्नोबोर्ड कोच के रूप में भारतीय दल का हिस्सा थीं, ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। ग्वालियर की इशिका के इस योगदान से पूरे प्रदेश और जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है।
स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्य प्रदेश के श्री दीपांकर बनर्जी (क्षेत्रीय निदेशक), श्री एहतेशाम उद्दीन (खेल निदेशक), श्री राजेंद्र बारस्कर (सहायक खेल निदेशक), श्री मानवेंद्र सिंह कुशवाह (ग्वालियर संभाग प्रभारी) सहित सभी अधिकारियों ने खिलाड़ियों और कोचों को शुभकामनाएँ दीं।
भारत के लिए गौरव का क्षण
भारतीय दल की इस शानदार जीत ने देश को गौरवान्वित किया है। खेल प्रेमियों और देशवासियों ने सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए उन्हें बधाइयाँ दीं। स्पेशल ओलंपिक्स भारत और सरकार के सहयोग से देश के दिव्यांग एथलीट अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सफलता की नई ऊंचाइयाँ छू रहे हैं।