Gadarwara:विकासखंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट की बैठक संपन्न
Gadarwara:विकासखंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट की बैठक संपन्न
गाडरवारा: विगत दिवस विकासखंड चीचली के जनपद शिक्षा केंद्र में बीपीएमयू बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ए के ब्यौहार ने जाति प्रमाण पत्र संबंधित फाइल शीघ्रता से लोक सेवा केंद्र में जमा कराने, अपार आईडी निर्माण कार्य तत्परता से पूर्ण करने, यू डाइस पोर्टल एंट्री पूर्ण करने के निर्देश दिए। विकासखंड स्त्रोत समन्वयक डी के पटैल एवं बीएसी अरुण दुबे ने आरएसके पोर्टल पर पांचवी आठवीं के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन पूर्ण करने, गणतंत्र दिवस पर विशेष भोज, जन शिक्षा केंद्र स्तरीय गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक संवाद के आयोजन, एफएलएन मेंटरिंग, शाला मॉनिटरिंग तथा वार्षिक परीक्षा हेतु विशेष निदानात्मक कक्षाएं लगाने के निर्देश दिए। इस बैठक में प्राचार्य जयमोहन शर्मा, एमआईएस दीपक श्रीवास्तव, लेखापाल खुशबू ब्रिजपुरिया, सत्यम ताम्रकार, अजय नामदेव, संजय सोनी ,अनूप पालीवाल, ललित पाराशर, हेमंत पटेल, हरीश गुप्ता, वीरेंद्र रघुवंशी, प्रमोद साहू, हरिओम स्थापक, नरेश मेहरा, कैलाश कहार इत्यादि की उपस्थिति रही।