राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम, चीचली नवांकुर सेक्टरों में संस्कार केंद्रो का शुभारंभ

गाडरवारा: म.प्र. जन अभियान परिषद् विकास खंड चीचली की नवांकुर संस्थाओं के द्वारा सभी सेक्टरों में जिला समन्वयक श्री जे.एन. शर्मा एवं वि.ख. समन्वयक सुश्री स्मिता दाण्डे के मार्गदर्शन
उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई 162 वी जन्म जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के शुभ अवसर पर सर्व प्रथम भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी के तेल चित्र का पूजन किया गया एवं स्वामी जी के विचारों एव जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं
डोगरगाव सेक्टर क्रमांक 01, बसुरिया सेक्टर क्रमांक. 2, तेंन्दूखेड़ा सेक्टर क्रमांक 3, नारगी 4, उकासघाट 5 मे संस्कार केंद्र जन सूजना केन्द्र पुस्तकालय आदि का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में वि . ख. समन्वयक सुश्री स्मिता दांडे. शिक्षक हेमंत पटेल नवांकुर संस्था से संतोष चौरसिया, हरदौल संस्था सचिव रामेश्वर वर्मा जन शक्ति सेवा समीति से रामकृष्ण राजपूत ,श्रीमति नीरू राजपूत सुभाष उदेनिया एवं आभार व्यक्त द्वारा किया गया। कार्यक्रम में परार्मश दाता प्रदीप कौरव , संजय पाठक , प्रदीप कौरव , स्वप्निल वडारया छात्र छात्राएं उपस्थित रहे