
गाडरवारा l वैश्य महासम्मेलन की तहसील इकाई की बहनों ने वसंतोत्सव हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन किया गया। तत्पश्चात सुरभि नीखरा द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया। उपस्थित बहनों ने मां सरस्वती की वंदना एवं भजन प्रस्तुत किए। खुशबू जायसवाल एवं अभिलाषा जैन द्वारा सभी को चिन्ह दिए गए। जिलाध्यक्ष सपना स्मृति जैन ने
सभी बहनों को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं। तहसील जिलाध्यक्ष मंजू जैन ने कार्यक्रम का संचालन, कोषाध्यक्ष अंजलि खजांची के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। इस अवसर पर संगीता सोनी, अनुराधा अग्रवाल, नम्रता वसा, सुषमा जैन, मीनाक्षी चाचा, मोनिका जैन, सोनिया जैन, कविता अग्रवाल, रेखा खजांची, निर्मला पटेल आदि उपस्थित रहीं ।
WhatsApp Group
Join Now