उत्तर प्रदेश महोत्सव में साइबर अपराध जागरूकता संगोष्ठी संपन्न
एआई एक बड़ी उपलब्धि पर सुरक्षा मद्देनजर सतर्कता ज़रूरी

ईं आर के जायसवाल
लखनऊ: राष्ट्रीय मानवाधिकार एक्शन फोरम एवं नेशनल एनजीओ क्लब द्वारा उत्तर प्रदेश साइबर अपराध जागरूकता संगोष्ठी 2025 का आयोजन उत्तर प्रदेश महोत्सव में आयोजित की गई जहां तक़रीबन 15 वक्ता को आमंत्रण किया गया। वक्ताओं ने हैकिंग, फ़िशिंग, मैलवेयर, रैंसमवेयर, साइबर स्टॉकिंग, आईडी चोरी, ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर टेररिज़म, डेटा चोरी, वेबसाइट हैकिंग, डिजिटल अरेस्ट पर अपने विचार रखने के साथ आम जनता को सतर्कता संबंधी जानकारियाँ साझा की गई साथ ही क़ानूनी अधिकार बारे में बताया गया।
कार्यक्रम के आयोजक एडवोकेट शुभम द्विवेदी एवं आशीष शुक्ला ने हमारे सहयोगी व समाजसेवी ई आरके जायसवाल से बातचीत में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में सबसे तीव्र गति साइबर अपराध में वृद्धि हो रही है और यह देश व समाज के साथ साथ विश्व की सबसे बड़ी समस्या के रूप में सामने आ रही है। इस अपराध को रोकने के लिए सबसे पहले ज़रूरी यह है की हम सबको जागरूक होना पड़ेगा क्योंकि यह डिजिटल दुनिया हम सबको बर्बाद कर सकती है। इसलिए सरकार को भी इसके लिए कड़े क़ानून के तहत सख़्त क़दम उठाना बेहद आवश्यक हो गया है । वहीं आनेवाले समय में एआई जैसी तकनीकी उपलब्धियों पर गौरवान्वित होने के साथ-साथ सुरक्षा मद्देनजर गंभीरता से लेना होगा ताकि हम सब सुरक्षित रहें ।
कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में हार्दिका एसोसिएट, केतकी वेलफेयर सेवा संस्थान, एलिगेंट डिजिटल स्टूडियो, श्रेष्ठा फाउंडेशन, हमदर्द कबीला एसोसिएशन, ज्ञान सेवा संस्थान के संस्थापक मौजूद रहे।