टीआई अरविंद कुजूर आत्महत्या मामला: ब्लैकमेलिंग गैंग का पर्दाफाश, प्रेमिका समेत कई लोग शिकंजे में

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में कोतवाली थाना प्रभारी टीआई अरविंद कुजूर की आत्महत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि उनकी प्रेमिका आशी राजा और उसके साथी सोनू परमार ने उन्हें ब्लैकमेल कर लाखों की संपत्ति बनाई थी।
ब्लैकमेलिंग से खड़ी की गई थी संपत्ति
जांच के दौरान पुलिस को सबूत मिले हैं कि आशी राजा और सोनू परमार ने ब्लैकमेलिंग के पैसों से गाड़ियां, गहने, मकान और प्लॉट खरीदे थे। पुलिस अब इस अवैध संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया में जुट गई है।
कैसे फंसे टीआई अरविंद कुजूर?
टीआई अरविंद कुजूर आशी राजा से शादी करना चाहते थे और उन्होंने उसे एक किराए का कमरा भी दिलवाया था। लेकिन धीरे-धीरे आशी और उसके साथियों ने टीआई को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। मानसिक दबाव में आकर 6 मार्च की रात टीआई ने अपने घर में खुद को गोली मार ली।
पुलिस कर रही है गहन जांच
पुलिस का मानना है कि इस मामले में और भी लोगों की संलिप्तता हो सकती है। अब तक की जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि टीआई को लंबे समय से ब्लैकमेल किया जा रहा था। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
इस चौंकाने वाले घटनाक्रम ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।