शासकीय कन्या शाला सालीचौका में प्रवेशोत्सव संपन्न
छात्राओं का तिलक वंदन कर किया स्वागत, निशुल्क पुस्तकें वितरित

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका, नरसिंहपुर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सालीचौका में नवीन शिक्षण सत्र का प्रवेशोत्सव कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर छात्राओं का पारंपरिक रूप से तिलक वंदन कर स्वागत किया गया और उन्हें निशुल्क पाठ्यपुस्तकें प्रदान की गईं।
कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्री राकेश सिलावट एवं शिक्षा सभापति श्रीमती छोटीबाई / रामनारायण बड़कुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सुरेन्द्र राय (सोनू भैया) एवं रामदयाल पटेल की गरिमामयी उपस्थिति रही। दोनों अतिथियों ने छात्राओं को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण कर उन्हें नये सत्र के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री ए.के. रघुवंशी ने समस्त जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। आयोजन में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
Also Read-7 अप्रैल से बदलेगा जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस का समय
इस प्रकार विद्यालय परिसर में शिक्षा सत्र का शुभारंभ उत्सवपूर्ण वातावरण में किया गया, जिससे छात्राओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ।