सालीचौका कालेज में एडमिशन कराने छात्रों से संपर्क में जुटे योगेंद्र सिंह
सालीचौका नरसिंहपुरः स्थानीय नवीन कॉलेज में एडमिशन कराने के लिए छात्रों से योगेंद्र सिंह शिक्षक द्वारा नगर परिषद क्षेत्र सालीचौका के खैरुआ मोहपा के छात्रों से सालीचौका कॉलेज में दाखिला लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है छात्रों द्वारा बताया गया गाडरवारा पिपरिया में एडमिशन ले चुके हैं लेकिन यदि उन्हें अवसर मिलता है तो कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए तैयार है।उल्लेखनीय हैं कि गत गुरुवार को जैसे ही शोसल मिडिया पर यह खबर भैजी कि यहां कालेज में कम छात्र छात्राओं ने एडमिशन लिया है और पर्याप्त संख्या नहीं होने के कारण यहां से कालेज की सौगात जा सकती हैं।इस खबर के बाद जहां शिक्षक योगेंद्र सिंह संपर्क में जुटे हैं वहीं पार्षद जितेंद्र राय ने बिडीयो के माध्यम से क्षैत्रवासीययो से अपने बच्चों का अधिकाधिक संख्या में एडमिशन कराने की अपील की।वहीं भाकपा नेता का.जगदीश पटेल और उनकी टीम भी क्षेत्र के छात्रों से संपर्क कर सालीचौका कालेज में दाखिला लेने प्रोत्साहित करने में जुटे हैं।