गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण गतिविधियों की हुई समीक्षा
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण गतिविधियों की हुई समीक्षा
रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालेचौका
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण गतिविधियों की हुई समीक्षा
(गाडरवारा) विगत दिवस विकासखंड चीचली के जनपद शिक्षा केंद्र में विकासखंड अंतर्गत संचालित सभी अशासकीय विद्यालयों के प्रधानपाठकों एवं संचालकों की अनिवार्य बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विकासखंड स्त्रोत समन्वयक डी के पटेल एवं एमआईएस कोऑर्डिनेटर दीपक श्रीवास्तव द्वारा मैपिंग, प्रोफाइल अपडेशन, यू डाइस पोर्टल पर प्रविष्टि, कक्षा पहली में प्रवेश की समीक्षा, नवोदय विद्यालय प्रवेश चयन परीक्षा अंतर्गत नामांकित फॉर्म की संख्या की जानकारी ली गई। उनके द्वारा अशासकीय विद्यालयों के संचालन, आवागमन संबंधित परिवहन की जानकारी, उनके रखरखाव इत्यादि पर विस्तृत चर्चा की गई। विकासखंड के राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के सहायक प्रभारी उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक सत्यम ताम्रकार द्वारा सर्वेक्षण से संबंधित विभिन्न बिंदुओं यथा- लर्निंग आउटकम, ओलंपियाड प्रश्न बैंकों के प्रश्न का अभ्यास, विश्लेषण प्रपत्र, लर्निंग आउटकम की अध्यायों से मैपिंग, टीएलएम के माध्यम से अध्ययन-अध्यापन कार्य करने संबंधित चर्चा की गई। उनके द्वारा विभिन्न जन शिक्षा केंद्रों के विषय विशेषज्ञों से अकादमिक सहायता प्राप्त करने तथा विकासखंड कोर कमेटी से परस्पर समन्वय की बात कही। इस बैठक में सभी अशासकीय शालाओं के प्रधानपाठकों संचालकों की सक्रिय सहभागिता रही। यह बैठक जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र नरसिंहपुर के मार्गदर्शन एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी चीचली के निर्देशन में संपन्न हई।
WhatsApp Group
Join Now