रंग-गुलाल से सजे बाजार, होली की तैयारियों में जुटे लोग

गाडरवारा। रंगों के महापर्व होली की तैयारियां जोरों पर हैं। बाजारों में रौनक बढ़ गई है, जगह-जगह रंग, गुलाल, पिचकारी और मुखौटों की दुकानें सज गई हैं। हर तरफ होली की उमंग दिखाई दे रही है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बाजारों में सजी रंग-बिरंगी दुकानें
होली के नजदीक आते ही बाजारों में खास रौनक देखने को मिल रही है। दुकानों पर गुलाल, अबीर, रंग-बिरंगी पिचकारियां, वाटर गन, स्प्रे कलर्स और होली स्पेशल कपड़े आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। छोटे बच्चों के लिए डिजाइनर पिचकारियां उपलब्ध हैं, जिनमें कार्टून कैरेक्टर वाली पिचकारी, टैंक पिचकारी और बैकपैक पिचकारी सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं।
व्यापारियों के अनुसार, इस बार पिचकारी और रंगों के दामों में ज्यादा अंतर नहीं आया है। पिछले वर्ष की तुलना में कीमतें लगभग स्थिर हैं, जिससे ग्राहकों को राहत मिली है।
मुखौटों और रंगों का खास आकर्षण
बाजार में इस बार नए तरह के मुखौटे और होली स्पेशल चश्मे भी देखने को मिल रहे हैं। सुपरहीरो, जोकर, फिल्मी किरदारों और मज़ेदार डिजाइनों वाले मुखौटे बच्चों और युवाओं को खूब लुभा रहे हैं।
गुलाल और रंगों की बात करें तो इस बार इको-फ्रेंडली हर्बल गुलाल की मांग अधिक है। लोग अब केमिकल रंगों की जगह ऑर्गेनिक और खुशबूदार रंगों को प्राथमिकता दे रहे हैं।
खरीदारी में जुटे लोग, होली का बढ़ा उत्साह
शहर में होली को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर इस त्योहार की तैयारियों में जुट गए हैं। युवा वर्ग जहां डीजे और म्यूजिक सिस्टम की बुकिंग में व्यस्त है, वहीं महिलाएं गुजिया, मालपुआ, दही-बड़े और ठंडाई जैसी पारंपरिक मिठाइयों की तैयारियों में लगी हुई हैं।
व्यापारियों का कहना है कि “इस बार ग्राहकों की भीड़ पहले से ज्यादा है। लोग होली को धूमधाम से मनाने के लिए पहले से ही खरीदारी कर रहे हैं। खासतौर पर बच्चे और युवा वर्ग नए-नए तरह के रंग और पिचकारियां खरीदने के लिए उत्साहित हैं।”
होली मिलन समारोह और आयोजन की तैयारी
शहर में विभिन्न जगहों पर होली मिलन समारोह की तैयारियां चल रही हैं। कई सामाजिक संगठन और क्लब रंगोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, जहां गीत-संगीत और रंग-गुलाल के साथ होली का आनंद लिया जाएगा।
बाजारों की रौनक और लोगों की उमंग को देखकर यह साफ है कि इस बार होली का उल्लास पूरे जोश और रंगों के साथ मनाया जाएगा।