मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
रामकुमारी बाई गुप्ता का देवलोकगमन

सालीचौका नरसिंहपुर: गत बुधवार की शाम स्थानीय प्रतिष्ठित नागरिक स्व. श्री दिनेश चंद गुप्ता (चाचाजी) की धर्मपत्नी श्रीमती रामकुमारी बाई गुप्ता का आकस्मिक निधन हो गया है जिनका अंतिम संस्कार गुरुवार को गुप्ता कृषि फार्म बगीचा में किया गया,स्व.श्रीमति गुप्ता आनंद जनरल स्टोर वाले पवन गुप्ता,राजकुमार गुप्ता,विनय गुप्ता,आनंद गुप्ता की माताजी थी, बड़े ही सौम्य स्वभाव, मृदुभाषी श्रीमति गुप्ता का अचानक देवगमन होना गुप्ता परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है, परमपिता परमेश्वर से श्रीमति गुप्ता की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देंने की कामना के साथ नगर के हर वर्ग के सैकड़ों नागरिकों, महिलाओं ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर नम आंखों से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
WhatsApp Group
Join Now