पत्नी से प्रताड़ित युवक ने लगाई फांसी, पुलिस ने बचाया

इटारसी। मालवीयगंज क्षेत्र में पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर एक युवक ने फांसी लगाने की कोशिश की, लेकिन समय रहते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचा ली।
पैसों की मांग से परेशान होकर उठाया कदम
पीड़ित युवक अंकित केवट का कहना है कि उसकी शादी एक साल पहले अंजलि कहार से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पत्नी पैसों की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगी। अंकित ने बताया कि वह रोजाना 500-700 रुपये कमाता है, लेकिन पत्नी 2000 रुपये रोज देने की मांग करती थी, जिससे वह बेहद परेशान हो गया था।
इस मानसिक तनाव के चलते अंकित ने घर में पंखे से फंदा डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि, ऐनवक्त पर पुलिस को सूचना मिल गई और प्रधान आरक्षक शिवकुमार जाधव ने मौके पर पहुंचकर उसे बचा लिया।
मां ने पुलिस को दी सूचना
टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि अंकित की मां ने डायल 100 पर सूचना दी थी। तत्काल पुलिस टीम को भेजा गया, जिसने युवक को फंदे से उतारा।
अब तलाक चाहता है पति
अंकित ने कहा कि वह अब अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता और तलाक लेना चाहता है। वहीं, पुलिस का कहना है कि दोनों की काउंसलिंग कराई जाएगी ताकि वे आपसी सहमति से कोई फैसला ले सकें।