कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह ने किया अंबेडकर भवन का लोकार्पण
50 लाख के विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन, सरपंच ने दहलबाड़ा से देवरी मिढ़वानी तक डामल रोड की रखी मांग

गाडरवारा । ग्राम पंचायत दहलवाड़ा में मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री क्षेत्रीय विधायक उदय प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य में 50 लाख के विकास कार्यों के भूमि पूजन एवं 25 लाख की निधि से बने अंबेडकर भवन का लोकार्पण किया गया । ग्राम पंचायत दहलवाड़ा में भव्य समारोह महाकौशल जबलपुर संभाग सरपंच संघ अध्यक्ष श्रीमती सोना राहुल पटेल द्वारा आयोजित किया गया था । साईंखेड़ा ब्लाक सरपंच संघ द्वारा मंत्री श्री सिंह का विशाल पुष्प माला पहनाकर सामूहिक रूप से स्वागत किया।। मंचासीन अतिथियों में पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक, नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा , राजेश महेश्वरी, गौरीशंकर खेमरिया, विनीत माहेश्वरी , धर्मपाल सिंह, मिनेन्द्र डागा, मुकेश मरैया, जिला पंचायत सदस्य ऋचा डब्बू स्थापक, डॉ योगेश कौरव , राव संदीप सिंह, जनपद सदस्य शिखा पटेल , हर्ष पाठक भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा, राजेश पटेल जमाड़ा, दिग्विजय सिंह, सुरेश मिमुलिया सहित जनप्रतिनिधि गण प्रमुख रहे ।
इसे भी पढ़े-बहन बोलकर तूने मेरे साथ…’, नौकरी के बदले इंजीनियर ने लड़की से कर दी ऐसी डिमांड, हुई चप्पल से पिटाई
सरपंच ने मंचासीन सभी अतिथियो का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि गाडरवारा विधानसभा आदर्श विधानसभा बनेगी । क्षेत्र की जनता ने अपना विश्वास मत देकर मुझे ऐतिहासिक जीत दिलाई है क्षेत्र का चहुमुखी विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है विकास कार्यों में कोताही नहीं होगी । उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनकल्याण पर्व के रूप में मना रही है। राज्य सरकार ने प्रदेश में सीएमराइज स्कूल, सड़क, पेयजल, पुल- पुलिया, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में अनेक कार्य किये हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन की जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार कृत संकल्पित है। मंत्री जी ने ग्राम पंचायत दहलवाड़ा में टीन सेड के लिए 10 लाख की निधि देने की घोषणा की । मंच संचालन सरपंच मनोज दुबे ने किया , इस मौके पर सरपंच अजय द्विवेदी, प्रदीप श्रीवास्तव बब्बू, देवेंद्र कौरव, बाबूलाल शुक्ला आदि उपस्थित थे । आभार प्रदर्शन करते हुए सरपंच प्रतिनिधि राहुल पटेल ने दहलवाड़ा से देवरी मिढ़वानी तक डामल सड़क की मांग की । कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जन एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम के उपरांत सहभोज का आयोजन भी किया गया ।