नवागत उप थाना प्रभारी एक्शन मेंः स्कूलो के पास गुटका बेचने पर की कार्यवाही
नवागत उप थाना प्रभारी एक्शन मेंः स्कूलो के पास गुटका बेचने पर की कार्यवाही

रिपोर्टर अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुरः स्कूल एवं कॉलेजों के आस-पास तम्बाखू से बने उत्पादों के प्रदर्शन एवं बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध हेतु नरसिंहपुर पुलिस का अभियान चलाया जा रहा है, सालीचौका अंतर्गत नवागत उपथाना प्रभारी श्री मति वर्षा धाकड ने उच्चधिकारियों के निर्देशन में एक्शन में हैं उन्होंने ने भी तम्बाखू से बने उत्पाद एवं सिगरेट किये जप्त किये,और 02 दुकानदारों के विरूद्ध कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई, उल्लेखनीय हैं कि
जिला नरसिंहपुर अंतर्गत स्कूल, कॉलेज के आस-पास 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बगैर सूचना पटल के तम्बाखू उत्पादों के प्रदर्शन, उपयोग एवं विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु नरसिंहपुर पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा ताकि ऐसे दुकानदारों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही जो स्कूल, कॉलेज के आस-पास स्कूली बच्चों को तम्बाखू से बने उत्पादों का विक्रय करते है। सालीचौका के अंतर्गत 02 दुकानदारों के विरूद्ध कार्यवाही कर तम्बाखू से बने उत्पाद एवं सिगरेट किये गये जप्त, दुकानदारों के विरूद्ध कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
पुलिस की इस कार्यवाही कै अभिभावकों,आम नागरिकों ने सराहनीय बताया हैं।