प्रधानपाठक घनश्याम मेहरा हुए सेवानिवृत्त
प्रधानपाठक घनश्याम मेहरा हुए सेवानिवृत्त

रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
सालीचौका नरसिंहपुरः बीते दिवस विकासखंड चीचली के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में पदस्थ प्रधानपाठक घनश्याम मेहरा का विदाभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। विदाभिनंदन कार्यक्रम में आगन्तुक बीआरसी डी के पटैल एवं अनूप शर्मा पूर्व प्राचार्य ने घनश्याम मेहरा के कार्यालय को उत्कृष्ट बताया। उनके द्वारा श्री मेहरा के शासकीय सेवा अवधि अंतर्गत प्रत्येक विभागीय जानकारी समय सीमा उपलब्ध कराने, समयबद्धता, स्पष्टवादिता, उत्कृष्ट अनुशासन, यथोचित समन्वयकता आदि गुणों पर प्रकाश डाला। उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक सत्यम ताम्रकार द्वारा सम्मान सह अभिनंदन पत्र का वाचन किया गया। इस सेवाभिनंदन कार्यक्रम को हेमंत शुक्ला, भारत ताम्रकार, सुलेखा शर्मा, उषा कुरचानिया, रुकमणी ठाकुर, लेखराम गौतम, रमेश खंगार, बलराम प्रजापति इत्यादि शिक्षकों ने संबोधित कर श्री मेहरा के शासकीय कार्यकाल पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का आभार विद्यालय के प्राचार्य भूपेश ठाकुर द्वारा किया गया। उनके द्वारा श्री मेहरा के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की गई। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक विनीत नामदेव द्वारा किया गया। इस विदाई कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय शाला परिवार, अतिथि शिक्षक, विकासखंड, संकुल, जनशिक्षाकेंद्र के शिक्षक शिक्षिकाएं तथा विद्यालय के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।