गाडरवारानरसिंहपुरमध्य प्रदेशराज्य
नरसिंहपुर जिले में बीते 24 घंटे में 57 मिमी बारिश दर्ज, अब तक 585.2 मिमी वर्षा
तेंदूखेड़ा में सबसे ज्यादा 87 मिमी, गाडरवाड़ा कुल बारिश में सबसे आगे

नरसिंहपुर।
जिले में मानसून का सिलसिला जारी है और बीते 24 घंटों में औसतन 57 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही जिले में अब तक कुल 585.2 मिमी (करीब 23 इंच) वर्षा हो चुकी है।
तहसीलवार बारिश का हाल:
➡️ तेंदूखेड़ा: 87 मिमी (24 घंटे में सर्वाधिक)
➡️ नरसिंहपुर: 77 मिमी
➡️ करेली: 40 मिमी
➡️ गोटेगांव: 42 मिमी
➡️ गाडरवाड़ा: 39 मिमी (सबसे कम)
कुल वर्षा के आंकड़े (अब तक की बारिश):
✅ गाडरवाड़ा: 666 मिमी (सबसे अधिक)
✅ नरसिंहपुर: 602 मिमी
✅ तेंदूखेड़ा: 593 मिमी
✅ करेली: 536 मिमी
✅ गोटेगांव: 527 मिमी
किसानों के लिए राहत
लगातार हो रही अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है। खेतों में बुआई का कार्य जोरशोर से चल रहा है। हालांकि, प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है ताकि भारी बारिश से जलभराव या अन्य समस्याओं पर समय रहते नियंत्रण रखा जा सके।
WhatsApp Group
Join Now