
संवाददाता रवि शिमले अंजड़
अंजड़: मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशानुसार सत्र 2024-25 के तहत महाविद्यालय में प्रवेश हेतु “कालेज चलों अभियान” अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में स्वामी अमूर्तानन्द शासकीय महाविद्यालय अंजड़ के प्राचार्य डॉ उमेश कुमार काकेश्वर के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के निकटतम हायर सेकेण्डरी स्कूलों में महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा जाकर महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित कर रहे हैं।
महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा आज सी एम रायस स्कूल इंटरनेशनल साकेत स्कूल, शारदा एकेडमी स्कूल अंजड़ में जाकर विद्यार्थियों को महाविद्यालय में संचालित बी.ए , बी.काम, बीएससी संकाय में प्रवेश लेने के साथ ही महाविद्यालय में खेल गतिविधियों, स्वामी विवेकानंद कॅरियर सेल, ग्रंथालय सहित, राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर अपने शैक्षणिक योग्यता के साथ अपने व्यक्तित्व को बेहतर बनाने की दिशा में विद्यार्थियों के समक्ष बात रखी।
महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पाठ्यक्रम को लागू होने के साथ ही अपनी रूचि अनुसार विषय लेकर उस क्षेत्र में कौशल संवर्धन के साथ रोज़गार प्राप्त करने के अवसर से जुड़ते हुए लाभ लेने की बात कही।
अंजड़ महाविद्यालय द्वारा कालेज चलो अभियान 14 जनवरी तक चलेगा। वहीं कालेज विघार्थियों नैनन राठौर, प्रीति भायल, चंदन तडोले, गायत्री मगरे, पलक पिपलिया,
कालेज चलों अभियान में नोडल अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मण रजाने, डॉ सुरेश काग, डॉ आरती पवार प्रोफेसर, रोहित राठौर प्रोफेसर, विजय प्रोफेसर रूपाली पाटीदार, प्रोफेसर दिव्या भायल प्रोफेसर निधि।
अंजड़ से संवाददाता रवि शिमले की रिपोर्ट