
मोगली उत्सव प्रतियोगिता संपन्न
नरसिहंपुर। विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिले के समस्त विकासखंड के अंतर्गत जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर कक्षा 5 वीं से 8 वीं तक के विद्यार्थियों की मोगली बाल उत्सव का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में नरसिंहपुर विकासखंड के जन शिक्षा केंद्र अंतर्गत आने वाले पीएमश्री एमएलबी स्कूल में 10 स्कूल के चयनित कक्षा 5 वीं से 8 वीं तक के 16 विद्यार्थियों ने मोगली उत्सव प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यार्थियों ने प्रकृति संरक्षण, वन संपदा व वन्य जीवों के संरक्षण, कचरे एवं पॉलिथीन के दुष्प्रभाव, जल जनित बीमारियां एवं जैव विविधता के महत्व पर निबंध और चित्र बनाकर अपने विचार व्यक्त किये।
इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में कु. सौम्या साहू माध्यमिक विद्यालय तलापार प्रथम, कु. मोहिनी महोबिया द्वितीय तथा बालक वर्ग में पंकज जाटव माध्यमिक विद्यालय तलापार प्रथम, शिवा चौधरी माध्यमिक विद्यालय सगोनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर जन शिक्षक श्री एचपी कोरी व श्री राजकुमार कुशवाहा ने छात्र- छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती गायत्री सोनी, बीएसी श्री बृजेश नेमा, प्रभारी मोगली उत्सव श्रीमती ममता शर्मा, श्री अक्षय शर्मा, श्रीमती स्मृति श्रीवास्तव, श्रीमती माया पटेल, श्रीमती सुभावना पांडे, श्रीमती अंजना दोरसिया, श्री रवि शंकर ठाकुर, मनीषा पाल, प्रीति रानी गुप्ता, नवनीत चोपड़ा मौजूद थे।