नरसिहंपुर । कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में विगत 11 सितम्बर को ग्राम मुर्गाखेड़ा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया था। चौपाल में ग्रामवासियों द्वारा शिकायत की गई। उक्त शिकायत की जांच के लिए जांच समिति गठित की गई। जांच समिति के प्रतिवेदन के अनुसार अतिथि शिक्षक श्री प्रकाश दुबे विद्यालय में नियमित रूप से नहीं आते हैं। कभी- कभी आते है, जिस कारण विद्यार्थियों की शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
जांच समिति से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी नरसिंहपुर ने अतिथि शिक्षक श्री प्रकाश दुबे की सेवायें तत्काल समाप्त करने का आदेश जारी किया है।