मध्य प्रदेशराज्य

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत सोहागपुर में शिविर संपन्न

प्रधानमंत्री 2.0 आवास योजना- शहरी अंतर्गत 1 करोड़ नवीन आवासों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ

संवाददाता:- शेख आरिफ सोहागपुर

सोहागपुर। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत दिन गुरुवार को सोहागपुर के सुभाष वार्ड क्रमांक 01 व अम्बेडकर वार्ड क्रमांक 02 मैं जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया । जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए वार्ड के नागरिकों ने शिविर में अधिकारी कर्मचारियों को अपने आवेदन दिये । मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी,एम,ओ राकेश मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लता यशवंत पटेल, उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी, योजना प्रभारी संजय परसाई ने शिविर का निरीक्षण किया, एवं उपस्थित नागरिकों से चर्चा कर जनकल्याण अभियान के बारे में जानकारी दी । मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के अंतर्गत:- पीएम स्वनिधि, समस्त पेंशन योजनाएं, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, संबल योजना अंतर्गत अनुग्रह सहायता, नल कनेक्शन, नो ड्यूज्य, नामांतरण, विवाह पंजीयन, पीएम आवास आदि। योजनाओं का पहला चरण 19/12/2024 से 31/12/2024 तक किया जा रहा है, एवं दूसरा चरण 15/01/2025 से 24/01/2025 तक चलेगा । योजना का लाभ लेने वाले हितग्राहियों को 1. आधार कार्ड 2. सामग्रआईडी 3. बैंकपासबुक 4. वोटर आईडी 4. पैन कार्ड 5. फोटो 6. मोबाइल ओटीपी आदि।

अंबेडकर वार्ड में नवीन स्व सहायता समूह का गठन सामुदायिक संगठन की प्रभारी श्रीमती बरखा ठाकुर द्बारा आज अध्यक्ष महोदया जी एवं उपाध्यक्ष महोदय के समक्ष पूजा प्रधान को समूह का अध्यक्ष नियुक्त किया ।
शिविर मे उपस्थित अधिकारी कर्मचारीगण:- योजना प्रभारी आर,आई संजय परसाई, अनिल रघुवंशी, सूर्यनारायण पठारिया, हरगोविंद व्यास, संजीव दुबे, दयाशंकर जी, रणधीर रघुवंशी, प्रहलाद किरार, प्रवेश ठाकुर, अपूर्व सरोज, नरेंद्र धुर्वे आदि।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!