बनवारी विद्यालय को मिला मंच स्टैंड, स्थानीय व्यवसायी ने दिया सराहनीय योगदान
बनवारी विद्यालय को मिला मंच स्टैंड, स्थानीय व्यवसायी ने दिया सराहनीय योगदान

रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
वनवारी (गाडरवारा): शिक्षा को प्रोत्साहन देने और विद्यालय की सुविधाओं में सुधार हेतु ग्राम बनवारी के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को स्थानीय व्यवसायी रामकुमार कुशवाहा, जो प्रिंस ढाबा के संचालक हैं, ने एक नवीन पोडियम (मंच स्टैंड) भेंट किया।
श्री कुशवाहा ने कहा कि “विद्यालय में शाला परिवार द्वारा छात्रों की बेहतर शिक्षा के लिए नवाचारों को अपनाया जा रहा है, जो सराहनीय है। स्कूल के विभिन्न शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए यह मंच स्टैंड उपयोगी होगा।”
विद्यालय परिवार ने किया आभार व्यक्त
विद्यालय के प्राचार्य आनंद चौकसे और शिक्षक लालजी कपाड़िया ने रामकुमार कुशवाहा का इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह योगदान विद्यार्थियों के विकास और कार्यक्रमों की प्रभावी प्रस्तुति में सहायक होगा।
समाज के लिए प्रेरणादायक कदम
विद्यालय के शैक्षणिक प्रयासों को प्रोत्साहन देने वाले इस योगदान की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की। विद्यालय परिवार ने उम्मीद जताई कि समाज के अन्य नागरिक भी शिक्षा और विकास के लिए इस तरह की पहल करेंगे।