मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में एमपी पॉवर मैनेजमेंट और एनटीपीसी के बीच बिजली खरीद अनुबंध
एनटीपीसी की गाडरवाड़ा परियोजना से मिलेगी बिजली

भोपाल: राज्य की दीर्घकालिक ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में एमपी पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी और एनटीपीसी के बीच बिजली क्रय अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और अपर मुख्य सचिव ऊर्जा श्री नीरज मंडलोई भी उपस्थित रहे।
अनुबंध पर हस्ताक्षर पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी के एमडी श्री अविनाश लवानिया और एनटीपीसी के जनरल मैनेजर श्री शंकर सरण के बीच हुए।
एनटीपीसी की गाडरवाड़ा परियोजना से मिलेगी बिजली
एनटीपीसी के पश्चिम क्षेत्र के रीजनल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री पीके मिश्रा ने जानकारी दी कि नरसिंहपुर के गाडरवाड़ा में स्टेज-2 के अंतर्गत 800-800 मेगावॉट की दो नई यूनिट स्थापित की जा रही हैं। इनमें से 800 मेगावॉट बिजली केन्द्रीय नियामक आयोग द्वारा निर्धारित दरों पर मध्यप्रदेश को उपलब्ध कराई जाएगी। इन यूनिट्स में उत्पादन 2030-31 तक शुरू करने का लक्ष्य है।
विकास में ऊर्जा का महत्वपूर्ण योगदान
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने इस अनुबंध का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र को मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने एनटीपीसी के अधिकारियों से नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भी कार्य करने की अपील की।
आने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर चर्चा
इस दौरान अपर मुख्य सचिव श्री नीरज मंडलोई ने भोपाल में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ऊर्जा क्षेत्र में संभावित निवेश एवं अनुबंधों पर चर्चा की। एनटीपीसी के अधिकारियों ने न्यूक्लियर एनर्जी, पंप स्टोरेज, नवकरणीय ऊर्जा और पॉवर ट्रेडिंग के क्षेत्र में अपनी योजनाओं की जानकारी दी।