MP News: SDM ने कांग्रेस विधायक के घर में घुसकर की मारपीट, ग्रामीणों ने किया घेराव तो हाथ जोड़कर मांगी माफी
MP News: SDM ने कांग्रेस विधायक के घर में घुसकर की मारपीट, ग्रामीणों ने किया घेराव तो हाथ जोड़कर मांगी माफी

मंडला (मध्य प्रदेश): मंडला जिले के घुघरी थाना क्षेत्र के खम्तरा गांव में एक ट्रेनी आईएएस अधिकारी SDM अकिप खान पर कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा के घर में घुसकर मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे हैं। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला।
घटना का पूरा मामला:
शनिवार को विधायक नारायण सिंह पट्टा के भाई राजा पट्टा खेत में जेसीबी मशीन से मिट्टी खुदाई करा रहे थे। इसी दौरान SDM अकिप खान मौके पर पहुंचे। सरकारी गाड़ी का सायरन सुनकर जेसीबी ड्राइवर अजीत धुर्वे घबराकर पास के घर में भाग गया, जो विधायक का पुराना घर है।
SDM अकिप खान भी उसका पीछा करते हुए घर में घुस गए और वहां कथित तौर पर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान विधायक की मां तीतो बाई और बहू ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, जिन्हें धक्का दिया गया। SDM ने विधायक के भाई की भी कॉलर पकड़ ली।
ग्रामीणों का आक्रोश:
घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और SDM की गाड़ी को घेर लिया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को बुलाना पड़ा। घुघरी थाने की टीआई पूजा बघेल ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
SDM को मांगनी पड़ी माफी:
हालात बिगड़ते देख SDM अकिप खान ने सार्वजनिक रूप से हाथ जोड़कर ग्रामीणों और पीड़ित परिवार से माफी मांगी।
शिकायत दर्ज:
पीड़ित जेसीबी ड्राइवर अजीत धुर्वे ने SDM के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अपर कलेक्टर का बयान:
अपर कलेक्टर अरविंद सिंह ने बताया कि SDM दौरे पर थे और अवैध उत्खनन रोकने के लिए कार्रवाई कर रहे थे। ड्राइवर के भागने के बाद यह विवाद हुआ।
विधायक की मांग:
विधायक नारायण सिंह पट्टा ने आरोप लगाया कि SDM ने कानून हाथ में लिया और उनके परिवार के साथ बदसलूकी की। उन्होंने मांग की कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
आगे की कार्रवाई:
मामले की जांच जारी है। प्रशासन और ग्रामीणों के बीच इस विवाद ने एक बार फिर प्रशासनिक शक्तियों के दुरुपयोग और जनता के अधिकारों पर बहस छेड़ दी है।