मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका

क्रिकेट टूर्नामेंट कप 2025 का 9 जनवरी से शुभारंभ

क्रिकेट टूर्नामेंट कप 2025 का 9 जनवरी से शुभारंभ

रिपोर्टर विमल श्रीवास

सालीचौका। ठंड के मौसम में सबसे ज्यादा खेल जगत से जुड़े खिलाड़ी जिनमें सबसे लोकप्रिय क्रिकेट आजकल हर युवा की जुबान पर चढ़ा हुआ है। इस खेल को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य और युवाओं में खेल भावना को जागृत रखने के भाव को ध्यान में रखते हुए। अंग्रेजी कलेंडर के नये साल में क्रिकेट कप 2025 शुरू हो रहा है । जो कि सालीचौका नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम आमढाना सांवरी के प्राथमिक शाला स्कूल के बगीचा वाले ग्राउंड में इसका शुभारंभ 9 जनवरी 2025 दिन गुरुवार से होने जा रहा है। जिसके शुभारंभ के मुख्य अतिथि गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र 121 के विधायक और मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह मुख्य अतिथि होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि में नर्मदा शुगर मिल के संचालक विनीत माहेश्वरी भाईसाब होंगे। युवा पार्षद जितेंद्र राय वही विधायक पुत्र राव अनुज प्रताप सिंह मौजूद रहेंगे। उक्त क्रिकेट विधायक कप में मैन ऑफ द मैच फाइनल नायरा पेट्रोल पंप नांदनेर पराग तिवारी, मैन ऑफ द सीरीज आनंद पेट्रोल पंप सालीचौका आनंद चौकसे। प्रथम पुरस्कार के रूप में 51111₹ की राशि एवं शील्ड,द्वितीय पुरस्कार 31111₹ शील्ड रहेगी। टीमों के लिए एंट्री फीस 2111₹ रखी गई है। उक्त विशेष विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता सौजन्य से जय जगदंबा राइस मिल पोडार,नर्मदा शुगर मिल (NSM)पोडार,तिरुपति राइस मिल पोडार,जय बजरंग टेंट एवं फ्लावर डेकोरेशन मनोज वर्मा आमढाना सावरी बजरंग होटल & केटरिंग पवन पटेल लालभैया, विशेष सहयोगी पार्षद गणेश शर्मा,भगवानदास पटेल,यसवंत पटेल,प्रशांत मिश्रा,जय बजरंग क्रिकेट क्लब युवा टीम आमढाना साँवरी आसपास के सभी खेल प्रेमी साथ ही उक्त खेल का मजा आप यू ट्यूब चैनल @Tailent_Mp49 पर भी ले सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!