क्राइम सीरियल देखकर बनाई हत्या की साजिश, दिल्ली से महाकुंभ लाया पत्नी को..बेटो से बोला- मेले में खो गई मां

प्रयागराज। महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने आए करोड़ों श्रद्धालुओं के बीच एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दिल्ली के सफाईकर्मी अशोक वाल्मीकि ने पहले पत्नी के साथ संगम में स्नान किया, फिर होटल के कमरे में उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। इस अपराध को अंजाम देने से पहले अशोक ने क्राइम सीरियल देखा था, जिससे उसने हत्या को अंजाम देने की योजना बनाई।
पत्नी को पहले हरिद्वार ले गया, लेकिन हत्या नहीं कर सका
जानकारी के मुताबिक, अशोक पहले भी अपनी पत्नी मीनाक्षी की हत्या की कोशिश कर चुका था। दो महीने पहले वह उसे हरिद्वार लेकर गया था, लेकिन तब वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका। इस बार उसने महाकुंभ में भीड़ का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम देने का फैसला किया।
क्राइम सीरियल से मिली प्रेरणा, रातभर रची साजिश
17 फरवरी को अशोक अपनी पत्नी मीनाक्षी को दिल्ली से प्रयागराज लेकर पहुंचा। 18 फरवरी की शाम दोनों ने संगम स्नान किया और उसके बाद एक लॉज में ठहरे। रात में अशोक ने शराब पी और मोबाइल पर क्राइम सीरियल देखा। इस सीरियल में दिखाया गया था कि अपराधी कैसे सुराग छोड़े बिना हत्या कर सकता है। यही देखकर उसने अपनी पत्नी की हत्या का प्लान बना लिया।
सुबह बाथरूम में उतारा मौत के घाट, बेटों को बताया- ‘मां खो गई’
19 फरवरी की सुबह जब मीनाक्षी बाथरूम गई, तो अशोक ने चाकू से उसकी गर्दन पर तीन-चार वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वह भाग निकला और अपने बेटों को फोन कर बताया कि उनकी मां मेले में खो गई है।

बेटों ने पुलिस को दी जानकारी, ऐसे पकड़ा गया आरोपी
जब अशोक के बेटे अश्वनी और आदर्श ने मां की तलाश शुरू की, तो उन्हें झूंसी थाने में एक अज्ञात महिला की हत्या की खबर मिली। अश्वनी ने थाने पहुंचकर मां की फोटो दिखाई, जिससे पुलिस को हत्या की बड़ी कड़ी मिल गई। इसके बाद पुलिस ने बेटे के जरिए अशोक को बैरहना चौराहे पर बुलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
अशोक ने कबूला जुर्म, भेजा गया जेल
पुलिस पूछताछ में अशोक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह पत्नी से छुटकारा पाना चाहता था, इसलिए उसने इस खौफनाक साजिश को अंजाम दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Also Read-कोर्ट मैरिज करने पहुंचे युवक पर ‘लव जिहाद’ का आरोप, वकीलों ने की पिटाई, पुलिस ने बचाया
महाकुंभ में श्रद्धा के बीच पाप की वारदात
जहां एक तरफ करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ में पुण्य कमाने आए थे, वहीं अशोक ने अपनी पत्नी की हत्या कर इस पवित्र आयोजन को कलंकित कर दिया। पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर आरोपी को जेल पहुंचा दिया, लेकिन इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।