कलेक्टर ने किया सोयाबीन उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण
कलेक्टर ने किया सोयाबीन उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण
कलेक्टर ने किया सोयाबीन उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण
नरसिहंपुर : समर्थन मूल्य पर जिले में सोयाबीन उपार्जन का कार्य क्रियान्वित किया जा रहा है। इन केन्द्रों पर उपार्जन नीति के अनुसार किए जाने वाले प्रबंधों का कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने बुधवार को भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होंने विकासखंड करेली एवं चीचली के समर्थन मूल्य पर पंजीकृत उपार्जन केंद्र गोदाम 3 एसी करेली एवं गुरुकृपा वेयर हाउस वटेसरा का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने यहां कृषकों से उपार्जन संबंधी जानकारी ली। उन्होंने नोडल अधिकारियों, समिति प्रबंधकों को शासन के निर्देशानुसार उपार्जन कार्य करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने सेवा सहकारी समिति बोहानी का निरीक्षण कर समिति प्रबंधक को आवश्यक निर्देश दिये।
कृषक संगोष्ठी एवं मसूर मिनी किट वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई कलेक्टर
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले कृषि विभाग द्वारा आयोजित विकासखंड चीचली के अंतर्गत ग्राम पनारी में कृषक संगोष्ठी एवं मसूर मिनी किट वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई। उन्होंने कृषकों को नि:शुल्क मसूर की उन्नत बीज मिनी किट वितरित किये।
उन्होंने किसानों से कहा कि वे डीएपी के स्थान पर एनपीके उर्वरक का उपयोग कर सकते हैं। डीएपी से नाईट्रोजन और फॉस्फोरस की पूर्ति होती है, जबकि एनपीके में नाईट्रोजन, पोटाश एवं फॉस्फोरस होता है। किसान एनपीके का उपयोग कर बेहतर फसल उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। एनपीके 12:32:16 और 16:16:16 उर्वरकों से फसलों में नत्रजन, फॉस्फोरस एवं पोटाश मुख्य पोषक तत्व की पूर्ति होती है। इसी प्रकार 20:20:0:13 से नाइट्रोजन, फॉस्फोरस एवं सल्फर की पूर्ति एवं डीएपी से केवल दो तत्व नत्रजन एवं फॉस्फोरस की ही पूर्ति होती है। इसके अलावा सिंगल सुपर फास्फेट जिसमें 16 प्रतिशत फास्फोरस, 12 प्रतिशत सल्फर एवं 21 प्रतिशत कैल्शियम पाया जाता है। इसके उपयोग से फसलों के उत्पादन में वृद्धि होती है। इस प्रकार मिश्रित उर्वरकों क़ो बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया।
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बोहानी का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती पटले ने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बोहानी का निरीक्षण कर छात्र- छात्राओं से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद शिक्षकों से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री शुभम यादव, उप संचालक कृषि श्री उमेश कटेहरे, महाप्रबंधक केन्द्रीय बैंक श्री केकेराय, उपायुक्त सहकारिता श्री राजेन्द्र सिंह, सहायक यंत्री एवं प्रभारी जिला विपणन अधिकारी श्री यूवी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।