गुरुपूर्णिमा पर दादा धूनीवालो के दर्शन पूजन हेतु उमड़ी भक्तो की भीड़

गाडरवारा । साईंखेड़ा नगरी दादा धूनीवालो की नगरी के नाम से समूचे भारत मे जानी जाती है यह श्री केशवानंद जी महाराज के अनेकों चमत्कार का साक्षी रही है यहां पर दादाजी ने लंबे समय निवास किया है अनेक जनों के दुःख क्षण भर में दूर किये है उसके बाद दादाजी साईंखेड़ा से खण्डवा चले गए जाते हुए अनेक स्थानों पर रुके व अनेक चमत्कार के किस्से अलग अलग क्षेत्रो में व्याप्त हैं प्रत्येक वर्ष गुरुपूर्णिमा के अवसर पर यहां पर भक्तो का मेला देखा जाता है दूर दूर से भक्त झंडा यात्रा पैदल यात्रा कर भी दादाजी की एक झलक पाने अवश्य आते है वही स्थानीय निवासियों ने बताया है कि इस दिन पूरा नगर दादामय रहता है उसी क्रम में बुधवार पालकी यात्रा निकाली गई व गुरुवार गुरु पूर्णिमा पर सुबह 4:00 बजे से 6:00 बजे दादाजी का अभिषेक गर्भ गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया गया तदोपरांत निरन्तर भजन प्रसादी वितरण चलता रहा वही दादा भक्तो ने सभी धर्मप्रेमियों से आग्रह किया है कि दादाजी की रात्रि 9:00 बजे विशेष आरती की जाएगी जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित है अधिक से अधिक संख्या में पहुचकर पूण्य लाभ लेवें