ग्राम सेमरी हरचंद में खुलेआम चल रहा सट्टा: पुलिस की नाकामी, थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों का बोलबाला

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
सोहागपुर के थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सेमरी हरचंद में अवैध गतिविधियां खुले आम संचालित की जा रही हैं। सट्टा एक ऐसी गतिविधि है जो कि चौक चौराहों पर खाईबाज के एजेंट बेखौफ होकर सट्टा लिखते हुए देखे जा सकते हैं।
कहां-कहां चल रहा है सट्टा
ग्राम के पीपल चौक, सांगाखेडा रोड, ग्राम पंचायत के सामने सन्ती की दुकान, हॉट बाजार, बिजली ऑफिस के पास, स्टेशन रोड पर खाईबाज के एजेंट खुलेआम सट्टा पर्ची लिखते हुए देखे जा सकते हैं। इन स्थानों पर सटोरियों का जमावड़ा लगा रहता है और वे बेखौफ होकर अपना धंधा चला रहे हैं।
पुलिस की नाकामी
ग्राम सेमरी हरचंद में खुलेआम सट्टा लिखने की वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, परंतु इस अवैध धंधे पर लगाम लगाने पुलिस नाकाम रही है। मीडिया द्वारा जब कभी सट्टे को लेकर खबरें चलाई जाती हैं तो एक-दो दिन के लिए तो सट्टे का धंधा बंद हो जाता है, इसके बाद पुनः शुरू कर दिया जाता है।
सट्टे का दुष्प्रभाव
सट्टे के चलते कई परिवार बर्बाद होने की कगार पर आ चुके हैं। घर की महिलाएं पति की सट्टे की लत से परेशान हैं। वे दिन भर की कमाई सट्टे में झोंक देते हैं और हाथ कुछ नहीं लगता, जिससे परिवारों की स्थिति और भी दरिद्र होती जा रही है।
राजनीतिक संरक्षण का आरोप
कुछ लोगों का कहना है कि राजनीतिक संरक्षण के चलते इन पर कोई कार्यवाही नहीं होती है, जिससे उनकी हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। जब इस विषय को लेकर एसडीओपी संजू चौहान से बात की गई तो उनका कहना है कि आपके द्वारा हमें जानकारी मिली है, मैं दिखवाता हूं।
अब देखना यह है
अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और सट्टे के धंधे पर लगाम लगती है या नहीं। यदि प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की, तो इससे और भी लोगों का नुकसान हो सकता है।