गुना में सनसनीखेज हत्या: शादीशुदा महिला के बॉयफ्रेंड की गंदी डिमांड बनी मौत की वजह

गुना, मध्य प्रदेश: जिले में 25 फरवरी को हुए एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हो गया है। पुलिस ने मामले की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका पति फरार है। घटना में प्रेम-प्रसंग और अवैध संबंधों की सनसनीखेज कहानी सामने आई है।
क्या है पूरा मामला?
गुना के रहने वाले आनंद जाटव (35) के शादीशुदा महिला भारती दोहरे से अवैध संबंध थे। भारती का पति शिवराज दोहरे किसी मामले में जेल में बंद था, इसी दौरान भारती और आनंद के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। लेकिन जब शिवराज जेल से छूटा, तब भी आनंद भारती से मिलने आता रहा।
हत्या की वजह बनी बॉयफ्रेंड की गंदी डिमांड
25 फरवरी को आनंद शराब के नशे में भारती के घर पहुंचा और उसके पति शिवराज के सामने ही भारती से संबंध बनाने की जिद करने लगा। उसने कहा कि वह शिवराज के सामने ही भारती के साथ रिश्ता बनाएगा। यह सुनकर भारती और शिवराज आगबबूला हो गए और उन्होंने आनंद को सबक सिखाने की योजना बना ली।
जंगल में ले जाकर दी दर्दनाक मौत
भारती और शिवराज ने पहले आनंद को खूब शराब पिलाई, फिर उसे स्कूटी पर बिठाकर जंगल ले गए। वहां भारती ने आनंद को अपने कपड़े उतारने के लिए कहा और जैसे ही उसने कपड़े उतारे, दोनों ने मिलकर गले में स्टॉल डालकर उसका गला घोंट दिया।
हत्या के बाद उन्होंने आनंद के कपड़े और जूते वहीं जला दिए ताकि सबूत मिटाए जा सकें। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने एक महिला और पुरुष को आनंद के कपड़े जलाते हुए देखा था। हत्या के बाद दोनों आरोपी काले रंग की स्कूटी से फरार हो गए।
CCTV फुटेज से खुला राज, महिला गिरफ्तार
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और भारती को उसके किराए के मकान से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद कर ली है। हालांकि, आरोपी पति शिवराज अभी भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
क्या कहती है पुलिस?
गुना पुलिस का कहना है कि यह एक प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला था, जिसमें जुनून और गुस्से ने एक खौफनाक अंजाम ले लिया। पुलिस जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लेगी।