ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द उपार्जन कार्य में वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के (WDRA) लाइसेंस में राहत की माँग

गाडरवारा। मध्य प्रदेश में चल रही किसानों से समर्थन मूल्य ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द उपार्जन वर्ष 2025-26 में खरीदी केन्द्रों एवं वेयरहाउसों का निर्धारण होने पर नरसिंहपुर जिले के स्थानीय किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग कर वेयरहाउसों पर विगत 5 दिनों से दिनांक – 10/07/2025 से अपनी मूंग की फसल को लेकर समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए कतारबद्ध होकर खड़े हुए हैं। मूंग खरीदी में आ रही समस्या को देखते हुए।भाजपा नेता पवन पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जिले के मंत्रियों एवं उच्च अधिकारियों को ईमेल के माध्यम से शिकायत पत्र प्रेषित किया है। पत्र में उल्लेख किया है कि जिले में लगातार हो रही अत्यधिक मूसलाधार बारिश एवं वेयरहाउस के आसपास विभिन्न असुविधाओं के कारण परेशान होना पड़ रहा है। जिला प्रशासन के कृषि विभाग, जिला प्रबंधक विपणन संघ द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी खरीदी एवं भंडारण केंद्रो का निर्धारण किया जा चुका था जिस पर किसानों द्वारा सलाद बुकिंग कर अपनी उपज बेचने के लिए पहुंच चुके हैं जिसके पश्चात उच्च स्तर से (WDRA) वेयरहाउसिंग विकास और नियामक प्राधिकरण लाइसेंस को अनिवार्य किए जाने पर खरीदी को तत्काल प्रभावित किया गया है जिसमें किसानो की किसी भी प्रकार की गलती नहीं है परंतु फिर भी किसानों को परेशान होना पड़ रहा है और किसानों की इस पीड़ा परेशानी को देखते हुए आपसे आग्रह करते हैं कि वर्तमान में लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों की खेतों में लगी सोयाबीन की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। और वर्तमान में चल रही खरीदी भी वेयरहाउस संचालकों की लापरवाही या कर्मियों के कारण किसानों को खामियांजा भुगताना पड़ रहा है। पूर्व वर्षों में हुई बिना (WDRA) वेयरहाउसिंग विकास और नियामक प्राधिकरण लाइसेंस के हुई खरीदी प्रक्रिया को लागू कर तत्काल प्रभाव से खरीदी को निरंतर सुचारू रूप से संचालित करने। किसानों को शांति और परेशानी से मुक्त किया जा सके। मध्य प्रदेश में खरीदी 7 जुलाई 2025 से प्रारंभ की जा चुकी है परंतु तकनीकी समस्या के कारण खरीदी को 07 दिवसों से प्रभावित किया गया है किसानों की जटिल समस्या को देखते हुए खरीदी के कार्य दिवस बढ़ाने की मांग रखी।