गाडरवारा: सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन, स्वच्छता और विकास की ओर एक और कदम
गाडरवारा: सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन, स्वच्छता और विकास की ओर एक और कदम
गाडरवारा । जगदीश वार्ड पुरानी गल्ला मंडी में नगर पालिका परिषद द्वारा निर्माण किए गए सार्वजनिक शौचालय का उदघाटन नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा एवं उपस्थित अतिथियों ने फीता काटकर किया । नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि सार्वजनिक शौचालय की उपलब्धता से आम नागरिकों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिलता है नगर पालिका परिषद द्वारा विकास की दिशा में लगातार कार्य किये जा रहे है गाडरवारा नगर को सुंदर एवं विकसित शहर बनाया जाएगा ।
सार्वजनिक शौचालय के ऊपर रेन बसेरा बनाने की मांग की गई है उस मांग को जल्द पूरा कर वहा पर रेन बसेरा का निर्माण कराया जाएगा । नगर पालिका उपाध्यक्ष वैशाली रीतेश राय ने कहा कि आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुरानी गल्ला मंडी जगदीश वार्ड में सुलभ शौचालय का निर्माण किया गया है नगर पालिका परिषद की साफ सफाई विभाग की टीम शौचालय की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देगी । भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा, सभापति सुरेंद्र गुर्जर, पार्षद पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष कमल खटीक ने कहा कि नगर पालिका परिषद शहर की मूलभूत सुविधाओं पर नजर रखते हुए विकास के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है ।
नगर पालिका अध्यक्ष सहित पार्षदों की पूरी टीम पूरे नगर में विकास कार्यो को प्राथमिकता दे रही है । जगदीश वार्ड पार्षद पूजा प्रवेश राय की मांग पर स्वच्छता और सार्वजनिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराकर विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है । उद्घाटन कार्यक्रम मे भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार पालिवाल, ज्ञान कोचर , गोपाल राय ,सत्तार ख़ान, पार्षद आनंद दुबे, रीतेश राय, कमलेश विश्वकर्मा ,मंगल जाटव के अलावा मुख्य नगर पालिका अधिकारी वैभव देशमुख, इन्जिनियर हिमांशु अतुलकर , विशाल राठौर एवं समस्त कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही ।
जगदीश वार्ड पार्षद पूजा प्रवेश राय ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।