सांगई में स्वामी विवेकानंद जयंती पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन
सांगई में स्वामी विवेकानंद जयंती पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन

गाडरवारा। रविवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर ग्राम सांगई स्थित एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री का संदेश और योग का महत्व
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश के साथ हुई, जिसे उपस्थित शिक्षकों और छात्रों ने ध्यानपूर्वक सुना। इसके बाद शिक्षक मधुसूदन पटैल के निर्देशन में प्राणायाम और योगाभ्यास किया गया। श्री पटैल ने योग और सूर्य नमस्कार के शारीरिक व मानसिक लाभों पर प्रकाश डालते हुए इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी।
राष्ट्रगान के साथ समापन
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर इस आयोजन ने छात्रों को शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, जिन्होंने सामूहिक योगाभ्यास और सूर्य नमस्कार के माध्यम से स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी।