गाडरवारा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 26 अप्रैल को

गाडरवारा (नरसिंहपुर),अप्रैल 2025
नगरपालिका परिषद गाडरवारा द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत दिनांक 26 अप्रैल, शनिवार को एक भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन जवाहर कृषि उपज मंडी गाडरवारा परिसर में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा।
मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल होंगे।
विशिष्ट अतिथियों में
- सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी (नर्मदापुरम-नरसिंहपुर)
- पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक
- पूर्व विधायक श्री नरेश पाठक
की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद गाडरवारा के अध्यक्ष पं. श्री शिवाकान्त मिश्रा करेंगे।
इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर-वधुओं के सुखद वैवाहिक जीवन की कामना के साथ नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की उपस्थिति की अपील की गई है। आयोजकों ने सभी से अनुरोध किया है कि वर-वधुओं को आशीर्वाद देने के लिए समय पर उपस्थित होकर इस पुनीत कार्य में सहभागिता करें।