गाडरवारा में 50 लाख की अवैध शराब जब्त मामले में, दो और आरोपी गिरफ्तार

गाडरवारा (नरसिंहपुर)। शहर की गोल्डन सिटी कॉलोनी में हाल ही में बड़ी मात्रा में अवैध शराब के भंडारण और परिवहन का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में लगभग 50 लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब जब्त की है।
इस प्रकरण में प्रयुक्त ट्राला (RJ19GG6377) और ट्रैक्टर को भी मौके से बरामद किया गया था। ट्रैक्टर से जुड़े दो व्यक्तियों – को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने दिनांक 22 अप्रैल 2025 को रतलाम जिले के जाबरा क्षेत्र से ट्राले के मालिक व चालक प्रदीप कुमार (पिता – स्व. गोरधन राम, उम्र 26 वर्ष, निवासी वीरेंद्र नगर, थाना बायतू, जिला बालोतरा, राजस्थान) को हिरासत में लिया।
एक अन्य टीम ने जबलपुर से इस प्रकरण में संलिप्त दूसरे आरोपी नितेश सिंह (पिता – शमशेर बहादुर सिंह उर्फ शमशेर सिंह, उम्र 31 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 09, नीम चौराहा, बोदा बाग, थाना महाविद्यालय, जिला रीवा) को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अवैध शराब के संग्रह, परिवहन एवं व्यापार में संलिप्त होने की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया।
पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।