मध्य प्रदेशराज्य

EVM-VVPAT warehouse का किया गया त्रैमासिक निरीक्षण

EVM-VVPAT warehouse का किया गया त्रैमासिक निरीक्षण

नर्मदापुरम। भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष / प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला कलेक्ट्रेट तवा भवन परिसर में स्थापित ई०व्ही०एम वेयर हाउस का माह दिसम्बर, 2024 के लिये त्रैमासिक निरीक्षण मंगलवार 24 दिसम्‍बर को दोपहर 01:30 बजे किया गया। जिसमें जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की ओर से श्री मनोहरलाल बडानी, अध्यक्ष (बीजेपी), श्री राजेन्द्र मालवीय (आप), श्री गुड्न पांडे (कांग्रेस), श्री अनोखेलाल राजोरिया (कांग्रेस), श्री फैजान उलहक (कांग्रेस), श्री अनिल रैकवार (कांग्रेस), श्री ओम सेन (कांग्रेस), श्री मधुसूदन यादव (कांग्रेस), श्री गुलाम मुस्तफा (कांग्रेस), श्री रामबाबू बारवे (बीएसपी) एवं श्री दीपक सोलंकी (बीएसपी) उपस्थित हुये।

निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना एवं उपस्थित जन प्रतिनिधियों के समक्ष वेयरहाउस के कक्षों के ताले खोलकर जनप्रतिनिधियों को कक्षों का निरीक्षण कराया गया एवं कक्षों में रखी गयी ईव्हीएम मशीनों कंट्रोल युनिट, बैलेट यूनिट एवं व्हीव्हीपीएटी की संख्या से अवगत कराया गया। निरीक्षण के दौरान श्री देवेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम, श्री डी०पी० धुर्वे, सहायक कोषालय अधिकारी नर्मदापुरम, श्री कुबेर सिंह मिर्धा, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा नर्मदापुरम एवं नोडल अधिकारी ईव्हीएम प्रबंधन, श्री कैलाश दुबे, निर्वाचन पर्यवेक्षक, जिला निर्वाचन कार्यालय (सामान्य) नर्मदापुरम एवं श्री पंकज दुबे, राष्ट्रीय स्तर मास्टर ट्रेनर, जिला नर्मदापुरम उपस्थित हुयें ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!