ब्लॉक कांग्रेस ने राजीव गांधी का किया स्मरण, श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके योगदान को किया याद

गाडरवारा । स्थानीय झंडाचौक पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने जब तक सूरज चांद रहेगा राजीव जी का नाम रहेगा नारे लगाकर उनके योगदान को याद किया । ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित कांग्रेस जनों ने राजीव गांधी के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनका स्मरण किया । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एच व्ही रफीक ने राजीव गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राजीव गांधी को संचार क्रांति का जनक कहा जाता है वह 40 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बन गए थे उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत किया, 21 मई आज ही के दिन आत्मघाती हमले में देश की एकता अखंडता के लिए राजीव गांधी ने अपने प्राण निछावर किए थे । ऐसे महान नेता को सदैव याद किया जाएगा । ब्लाक कांगेस अध्यक्ष जिनेश जैन ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि युवाओ को 18 साल का मताधिकार का तोहफा राजीव गांधी की देन है । देश के विकास में राजीव जी का महत्वपूर्ण योगदान है राजीव गांधी के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता । वरिष्ट कांग्रेस नेता सुरेंद्र पटेल मझले भैया , रमेश अग्र्रवाल, डॉक्टर उमाशंकर दुबे, शिवकुमार नीखरा, के जी आजाद ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह देश के महान सपूत थे महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष संगीता जायसवाल, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक पटेल, उमा गुप्ता, मुकेश गुप्ता बंटू, राजीव दुवे , अभिषेक पटेल मेहमूद पहलवान, सर्वेश्वर पांडे मोनू ने भी राजीव जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजीव जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी । कांगेस उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर उनके सपनों को साकार करेगी । इस अवसर पर पूर्व नपा अध्यक्ष उमेश नीरस, सबिता सेन ,मधु साहू, सत्यवती चौधरी, मुस्तान खान, सतीश सैनी, विनोद ठाकुर,अनिल साहू, अनिल सोनी, राजेश नीरस ,राकेश जायसवाल, कपिल नीखरा , चंदन साहू ,तिलक चौहान,आयुष जैन, राधेश्याम सराठे, टिंगू राजपूत, कन्हैया श्रीवास, शिवकुमार कौरव,रामगोपाल सराठे, बालाराम जाटव, मधुकांत पटेल सहित ब्लाक कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस, आई टी सेल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने राजीव गांधी को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री सतीश सैनी ने किया ।