भोपाल के इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग: 10 किमी दूर तक दिखा धुआं, लाखों का नुकसान

भोपाल: शनिवार दोपहर भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की लपटें 20 फीट तक ऊंची उठ रही थीं, और 10 किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार साफ नजर आ रहा था। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, वहीं CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) भी राहत कार्य में जुटा। शुरुआती आकलन के मुताबिक, आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
आग किस वजह से लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को कारण बताया जा रहा है। घटना के बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया और लोग सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे।
लोडिंग ऑटो और बाइक जलकर खाक
फैक्ट्री में खड़ा एक लोडिंग ऑटो और एक बाइक भी आग की चपेट में आ गए और पूरी तरह जल गए। आग की भयावहता को देखते हुए अशोका गार्डन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की। आसपास के टाटा और महिंद्रा शोरूम के कर्मचारी भी एहतियातन बाहर आ गए, वहीं अन्य दुकानें खाली करवा दी गईं।
डेढ़ घंटे से ज्यादा वक्त से जारी राहत कार्य
फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन केमिकल फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग तेजी से फैल रही है। घटना स्थल पर अभी भी फायर फाइटर्स, पुलिस और सुरक्षाबल तैनात हैं।