भजन गायिका सुश्री पदमा साहू श्री म्यूजिकल ग्रुप का शानदार कार्यक्रम
विशाल देवी जागरण 8 अक्टूबर को
गाडरवारा । स्थानीय शक्ति चौक श्याम टाकीज मार्ग पर 8 अक्टूबर मंगलवार रात्रि 9 बजे से विशाल देवी जागरण का आयोजन किया जा रहा है ।
श्री नव दुर्गा युवा शक्ति समिति के तत्वाधान में आयोजित विशाल देवी जागरण के आयोजन में नर्मदा पुरम की सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री पदमा साहू एवं श्री म्यूजिकल ग्रुप द्वारा देवी गीतो की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी । श्री नव दुर्गा युवा शक्ति समिति ने क्षेत्र की धर्म प्रेमी जनता से विशाल देवी जागरण कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की है ।