आदिवासी नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर दिए ज्ञापन
आदिवासी नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर दिए ज्ञापन

गाडरवारा । मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी द्वारा माकपा के वरिष्ठ नेता कामरेड एडवोकेट एन एस पटेल के नेतृत्व में एस डी एम गाडरवारा, किसान सभा के नेता देवेंद्र वर्मा के नेतृत्व में पुलिस उप थाना सालीचौका, आदिवासी एकता महासभा के नेता पवन ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस उप थाना गोटिटोरिया एवं दलित शोषण मुक्ति मंच के नेता गरीबदास चौधरी के नेतृत्व में चीचली पुलिस थाना प्रभारी को महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपकर रतलाम जिले में विधायक सहित दीपक निनामा, भूरा लाल देवदा, दिनेश माल, सहित गिरफ्तार आदिवासी नेताओं की रिहाई एवं बी एन सी की धारा 132,296,351(2)3(5)लगाए गई अन्य धाराओं केआपराधिक प्रकरण निरस्त कर डाक्टर चंद्रप्रताप सिंह को बर्खास्त कर विभागीय जांच कराई जाने की मांग की है।
*थाना चीचली द्वारा ज्ञापन लेने से किया इनकार*
दलित शोषण मुक्ति मंच के नेता गरीबदास चौधरी उक्त मांगो का ज्ञापन जो महामहिम राज्यपाल के नाम थाना चीचली द्वारा प्रेषित होना था जिसे उपस्थित स्टॉप द्वारा यह कहते हुए नहीं लिया कि इस ज्ञापन को प्रभारी ही ले सकते हैं वे नहीं हैं हम नहीं ले सकते।
पुलिस चौकी गोटिटोरिया में ज्ञापन सौंपने गए आदिवासी नेताओं को 2घंटे इंतजार करना पड़ा वहां प्रभारी के आने पर ज्ञापन रिसीव हुआ जिसमें सील नहीं लगाई गई।
सरकार द्वारा किसी भी आंदोलन प्रदर्शन के लिए सूचना देने के बाद भी अनुमति नहीं दी जा रही है जो कि आम जन के मौलिक अधिकारों पर हमले हैं।
शासन द्वारा शासकीय कार्यालयों से 100मीटर की परिधि में लगाई गई धारा 133को तत्काल हटाई जाने की मांग ज्ञापन में की गई है।
मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी जिला समिति प्रशासन से अपेक्षा करती है उक्त ज्ञापनों को महामहिम राज्यपाल महोदय तक तत्काल पहुंचाए जाएं जिससे आदिवासियों के खिलाफ हो रही बेजा कार्यवाहियों को रोका जा सके और भविष्य में किसी भी संगठन या व्यक्तियों द्वारा ज्ञापन दिया जाता है तो तत्काल रिसीव हेतु जवाबदार अधिकारी होना चाहिए।
उक्त आंदोलनों में अलग अलग नेतृत्व कर रहे साथियों के अलावा किसान सभा उपाध्यक्ष लीलाधर वर्मा, दलित शोषण मुक्ति मंच के भुवन जाटव, करणसिंह अहिरवार, नरेश जाटव, किसान सभा के नरेन्द्र वर्मा, रामसिंह वर्मा, यदुराज वर्मा, भैरोप्रसाद विश्वकर्मा, दीपक वर्मा, तुलसीराम श्रीवास,विश्राम वर्मा, नन्हेलाल वर्मा, भोजराज पटेल, रामनारायण पटेल, कमलेश वर्मा, आदिवासी अधिकार मंचएवं आदिवासी एकता मंच से से राजाराम गोंड, पवन ठाकुर, बाबूलाल, परम शाह बट्टी, रामकुमार गोंड, गोपाल मेहरा, दारसिंह मेहरा सहित अन्य लोग शामिल हुए।