निशुल्क न्यूरो थैरेपी उपचार शिविर का आयोजन 4 सितंबर को
गाडरवारा । डॉ. लाजपत राय मेहरा न्यूरो थैरेपी वेलफेयर फांउडेशन म. प्र. एवं युनाईटेड हेल्थ वर्कर्स वेलफेयर एसोशिएशन द्वारा एक दिवसीय न्यूरो थैरेपी (वेलनेस) चिकित्सा शिविर का आयोजन न्युरो थैरेपी सेंटर शुभ गैस एजेन्सी के पीछे, शासकीय अस्पताल रोड, चंद्रकेशर कालोनी में 4 सितंबर को समय सुबह 10 बजे से 03 बजे तक किया जा रहा है । न्यूरो थैरेपी एक भारतीय प्राचीन उपचार पद्यति है जिसमें किसी प्रकार की दवाई नही दी जाती । यह बिना दवाई, बिना मशीन के शरीर के विभिन्न अंगो पर विशेष प्रकार से दवाब देकर कुछ विशेष पांइट पर घर्षण देकर उपचार किया जाता है। इस शिविर में गर्दन (सर्वाईकल से संबंधित रोग )
जैसे – सर्वाईकल, स्पोंडोलाईटिस, स्पोंडोलोसिस,हाथो मे दर्द,कंधे मे दर्द चक्कर आना,सर दर्द, उंगलियों में झुनझुनी , कमर – साईटिका पैरों में दर्द, या घुटनों में दर्द या सिल्पि डिस्क आदि घुटना – के दर्द, साईनोबा टिस या घुटनो मे सूजन, दर्द रहना या गैप आ जाना उठने बैठने में तकलीफ रहना, पेट – गैस बनना, कब्ज, पेट दर्द, बार-बार गैस बनना, पेट साफ ना रहना कमजोरी लगना आदि
महिलाओं के समस्त रोग- मासिक धर्म की अनियमित्ता, मानसिक तनाव, या प्रेग्नेंसी कंसीव ना होना, बार बार थकावट आना इत्यादि सभी रोगों का उपचार न्यूरोथैरेपी मे संभव है शिविर का लाभ लेने के लिए पंजीयन अवश्य कराए । यदि आपके पास रोग संबंधित पुरानी रिर्पोट, एक्स रे, एम. आर. आई हो तो अवश्य लाएँ निशुल्क शिविर में न्युरो थैरेपी विशेषज्ञ न्यूरो थैरेपिस्ट- प्रदीप मालवीय ,न्यूरोथैरेपिस्ट – केशव कुमार (जबलपुर) न्यूरोथैरेपिस्ट – राजेंद्र खोकल जी (योग विशेषज्ञ) न्यूरोथैरेपिस्ट – सोनम दुर्वेदी ( रीवा)
न्यूरोथैरेपिस्ट – महेन्द्र सिंह संयाम न्यूरो थैरेपिस्ट- शिवरतन मरावी न्यूरो थैरेपिस्ट- जीवन प्रजापति में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे