एनटीपीसी ने घाटपिपरिया में चलाया स्वच्छता अभियान, ग्रामीणों में जागरूकता और सहयोग का भाव जागा

गाडरवारा । एनटीपीसी द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत परियोजना-प्रभावित गांव घाटपिपरिया में नदी किनारे की सड़क और एनटीपीसी द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वयं श्रमदान करते हुए इन क्षेत्रों की सफाई की और स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया।
इस अभियान में घाटपिपरिया पंचायत के सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने सामूहिक श्रमदान कर स्वच्छता की इस पहल को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतिभागियों ने केवल सफाई कार्य में भाग नहीं लिया, बल्कि स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने का भी संकल्प लिया।
अभियान के उपरांत उपस्थित सभी लोगों ने यह शपथ ली: “हम सभी अपने गांव को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने के लिए प्रतिदिन सुबह एक घंटा श्रमदान करेंगे तथा दूसरों को भी इस दिशा में प्रेरित करेंगे।
स्वच्छ भारत अभियान के इस प्रयास ने न केवल गांववासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता को प्रबल किया, बल्कि सामूहिक सहभागिता के माध्यम से सामाजिक एकता और उत्तरदायित्व की भावना को भी सशक्त किया।