तेज रफ्तार बोलेरो खाई में गिरी: एक ही परिवार के 8 लोगों की दर्दनाक मौत, बांदकपुर से लौटते समय हुआ हादसा

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मंगलवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसे में जबलपुर के भीटा फुलर गांव के एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना उस समय हुई जब परिवार बांदकपुर और जटाशंकर धाम के दर्शन कर जबलपुर लौट रहा था।
कैसे हुआ हादसा
सुबह करीब 11 बजे, महादेव घाट के पास बनवार चौकी क्षेत्र में यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि बोलेरो वाहन तेज रफ्तार में था और जैसे ही वह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने एक पुल के एप्रोच रोड पर पहुंचा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।
वाहन में कुल 15 लोग सवार थे। 6 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 बच्चों ने दमोह जिला अस्पताल में दम तोड़ा। शेष 5 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
दुर्घटना में जान गंवाने वाले परिजन
- लौंग बाई
- हल्की बाई
- संपत बाई
- गुड्डी बाई
- रचना
- तमन्ना
- शिब्बू
- वैजयंती बाई (60 वर्ष)
घायलों की सूची
- रज्जो सिंह (55)
- वैभव सिंह (12)
- रविंद्र (22)
- आयुष
- अंकित
प्रशासन ने बताई हादसे की संभावित वजह
दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि बोलेरो तेज रफ्तार में थी और पुल की एप्रोच रोड पर नियंत्रण खो बैठी। एसपी श्रुतिकीर्ति सोमवंशी ने जानकारी दी कि जिस स्थान पर हादसा हुआ वह खतरनाक मोड़ है और वहां स्ट्रक्चरल समस्याएं भी हो सकती हैं। बोलेरो के पहियों के स्किड मार्क्स घटनास्थल पर मिले हैं, जिससे प्रतीत होता है कि वाहन तेज गति में था।
हादसे की जांच के लिए समिति गठित
प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच समिति गठित करने की घोषणा की है, जो सड़क की संरचना, सुरक्षा उपायों की स्थिति और ड्राइविंग परिस्थितियों की जांच करेगी।