गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
निशुल्क नेत्र परीक्षण, मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं रक्तदान शिविर कल 10 दिसंबर को
निशुल्क नेत्र परीक्षण, मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं रक्तदान शिविर कल 10 दिसंबर को

गाडरवारा। समाजसेवी संगठन श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति के वरिष्ठ संरक्षक स्व श्री अशोक राय एवं समिति विशेष सहयोग सदस्य स्वश्री सुभाष राय की स्मृति में निःशुल्क नेत्र जाँच, मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं रक्तदान शिविर का आयोजन कल 10 दिसम्बर को दोप 11 बजे शासकीय सिविल अस्पताल में देवश्री नेत्रालय,जबलपुर के विशेष सहयोग में किया जा रहा है।
साथ ही श्रद्धांजलि एवं मंचीय कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से तथा रक्तदान शिविर दोपहर 2 बजे से मुख्यातिथि जनों की उपस्थिति में किया जाएगा। इस अवसर पर समिति के संस्थापक आशीष राय,अध्यक्ष प्रदीप ब्रिजपुरिया, सचिव बबलू कहार ने गणमान्य नागरिकों से उपस्थिति की अपील की है।
WhatsApp Group
Join Now