महाविद्यालय में पृथ्वी दिवस पर परिचर्चा एवं शपथ का आयोजन

गाडरवारा, स्थानीय महाराणा प्रताप शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. पी. एस. कौरव के मार्गदर्शन में भौतिक शास्त्र विभाग द्वारा विश्व अर्थ दिवस के अवसर पर व्याख्यान एवम् परिचर्चा का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के आडिटोरियम मे आयोजित इस कार्यक्रम में आमन्त्रित विषय विशेषज्ञ रसायन शास्त्र के प्राध्यापक डॉ. डी. के .शुक्ला ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षी जीवन शैली अपनाने का आह्वान कर पृथ्वी संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि हमारी आदतों एवं रहन से पृथ्वी पर वॉर्मिंग के संकट बढ़ रहा जिससे हमारे पारिस्थितिक तंत्र में जलवायु परिवर्तन एवम उससे निहित पर्यावरणीय चुनौतियां बढ़ी हैं, तथा मानव स्वास्थ्य पर इसका विपरीत पड़ रहा है।
स्वामी विवेकानंद मार्ग दर्शन केरियर प्रकोष्ठ के प्रभारी डा. सुनील शर्मा ने कहा कि धरती को बचाने के लिए एनर्जी की खपत कम करना होगा जिसके लिए हमें हरित तकनीक की ओर अग्रसर होकर ऊर्जा के हरित साधनों का उपयोग करना होगा ,कार्यक्रम के अंत में प्राणी शास्त्र विभाग की डा. अनामिका सिंह ने छात्रों को धरती को सुरक्षित रखने के शपथ दिलवाई, इस अवसर पर भौतिक शास्त्र के विभाग अध्यक्ष प्रो. सुनील पालीवाल , प्राणी शास्त्र विभाग की डा. अर्चना शर्मा की उपस्थिति रही, आयोजन में रामकुमार मेहरा, अखिलेश मेहरा, नेतराम धानक का सहयोग रहा,