नवरात्रि समापन पर मंडीदीप के श्री खेड़ापति माता मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

मंडीदीप (जिला रायसेन): औद्योगिक नगरी मंडीदीप के वार्ड क्रमांक 13 स्थित श्री खेड़ापति माता मंदिर में नवरात्रि पर्व के समापन अवसर पर बुधवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन मंदिर समिति और क्षेत्रीय श्रद्धालुओं के सामूहिक प्रयासों से सम्पन्न हुआ, जिसमें दिनभर भक्ति, सेवा और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
मंदिर समिति के अध्यक्ष चतुरनारायण साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे मां खेड़ापति की विधिवत पूजा-अर्चना और हवन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। पूजा के बाद माता रानी का भव्य श्रृंगार किया गया, और भक्तों के दर्शन हेतु मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था।
इसके पश्चात भंडारे की शुरुआत हुई, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा देर रात 10 बजे तक चलता रहा। आयोजन स्थल पर महिला, पुरुष, बुजुर्ग व बच्चों सहित सभी आयु वर्ग के श्रद्धालुओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली।
मंदिर समिति और स्थानीय युवाओं ने निभाई सक्रिय भूमिका
भंडारे के सफल संचालन में मंदिर समिति के सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय युवाओं की भी सराहनीय भूमिका रही। भंडारा व्यवस्था, पंक्ति प्रबंधन, जल सेवा और साफ-सफाई जैसे कार्यों में युवाओं ने विशेष योगदान दिया।
भक्तों की भीड़ को देखते हुए की गई विशेष व्यवस्थाएं
श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए मंदिर प्रांगण में पेयजल, बैठने और प्रसाद वितरण की समुचित व्यवस्था की गई थी। आयोजन में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए स्वयंसेवकों की तैनाती की गई थी।
धार्मिक माहौल से सराबोर रहा मंदिर परिसर
दिनभर मंदिर में मां खेड़ापति के जयकारों से वातावरण गूंजता रहा। श्रद्धालु भक्ति भाव से माता रानी की आरती और भजन-कीर्तन में शामिल होते रहे। भंडारे के साथ-साथ सांस्कृतिक और भक्ति गतिविधियों का भी आयोजन हुआ, जिसने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
समिति ने श्रद्धालुओं का जताया आभार
कार्यक्रम के समापन पर मंदिर समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं, सहयोगियों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में अपनी सहभागिता निभाई।