
हरिद्वार। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व सचिव और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष जय शाह का निजी सहायक (PA) बनकर हरिद्वार के एक लग्जरी होटल में ठगी करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से बीसीसीआई का फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद हुआ है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह मुफ्त में लग्जरी सुविधाओं का आनंद लेने के लिए ऐसा करता था।
कैसे पकड़ा गया ठग?
चंडीगढ़ निवासी अमरिंदर सिंह, जो कि पंजाब के फिरोजपुर जिले का रहने वाला है, उत्तरी हरिद्वार के होटल उदमन आर्चिड में बीते तीन दिन से ठहरा हुआ था। उसने खुद को जय शाह का निजी सहायक बताते हुए होटल से मुफ्त में भोजन, कमरा और अन्य सुविधाएं लीं।
होटल के रिसेप्शनिस्ट विशाल पोखरियाल को अमरिंदर सिंह की गतिविधियों पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने होटल में दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया।
फर्जी आईडी कार्ड से बढ़ा शक
पुलिस ने जब अमरिंदर सिंह की तलाशी ली तो उसके पास से एक फर्जी बीसीसीआई आईडी कार्ड बरामद हुआ, जिस पर जय शाह और आरोपी की तस्वीरें लगी थीं। आईडी कार्ड पर जय शाह के हस्ताक्षर, बीसीसीआई का लोगो और अशोक स्तंभ बना हुआ था, जिससे वह असली नजर आए।
पहले भी हो चुकी है ऐसी ठगी
यह पहला मामला नहीं है जब ठगों ने जय शाह का नाम इस्तेमाल कर ठगी करने की कोशिश की हो। फरवरी में उत्तराखंड के विधायकों को फोन कर खुद को जय शाह बताने वाले ठगों ने कैबिनेट मंत्री बनाने के नाम पर लाखों रुपये की मांग की थी। तब भी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया था।
आरोपी को भेजा गया जेल
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज बनाने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सतर्कता से बच सकते हैं ऐसे मामलों से
पुलिस ने होटल मालिकों और व्यापारियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान सत्यापित करने और तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की गई है ताकि इस तरह की ठगी को रोका जा सके।