नरसिंहपुरमध्य प्रदेशराज्य

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न

प्रतिभावान बालिकाओं, एकल बालिका वाले अभिभावकों व ब्रांड ऐम्बेसडर का हुआ सम्मान

नरसिहंपुर : राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले एवं स्थानीय परिवाद समिति की अध्यक्ष श्रीमती संध्या कोठारी की मौजूदगी में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जिला स्‍तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

      बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजना के 10 वीं वर्षगॉठ के उपलक्ष्‍य में 22 जनवरी से 8 मार्च 2025 तक विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इस क्रम में राष्‍ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रतिभावान बालिकाओं, एकल बालिका वाले अभिभावकों तथा ब्रांड ऐम्‍बेसडर का सम्‍मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

      कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र 2023- 24 में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की मुख्‍य परीक्षा में जिले में मेरिट सूची में प्रथम 10 स्‍थानों पर आने वाली कुल 20 बालिकाओं को 5 हजार रुपये तथा खेलों में जिले का प्रतिनिधित्व करने वाली 10 बालिकाओं को दो हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कक्षा 12 वीं में कु. प्रज्ञा पटेल, कु. लता मुडि़या, कु. वन्‍दना साहू, कु. काव्‍या कौरव, कु. अंशिका मिश्रा, कु. हेमलता कुशवाहा, कु. अपूर्वा कौरव, कु. रोहिणी अहिरवार, कु. प्रिया उपाध्‍याय, कु. रिश्‍वा राजपूत और कक्षा 10 वी में कु. गीता लोधी, कु. अंकिता पटेल, कु. शिवानी विश्‍वकर्मा, कु. जया गुर्जर, कु. निशा भारती, कु. गौरी जयसवाल, कु. दिव्‍यांशी मिश्रा, कु. जया मिश्रा, कु. गुंजन चौकसे, कु. मिन्‍हाज बेहना, कु. निशिता कौरव, कु. स्‍तुति सोनी, कु. साक्षी रावत को उल्‍लेखनीय प्रदर्शन के लिए सम्‍मानित किया गया। इसी प्रकार खेलों में अपनी प्रतिभा मनवाने वाली पूनम मातरे, आस्‍था नौरिया, शोभा ठाकुर, वैशाली सेन, मानसी कुशवाहा, वैष्‍णवी नेमा, निहारिका गिरी, वीनू ठाकुर, नर्मदा मेहरा व तोश कुशवाहा को सम्‍मानित किया गया।

      इस अवसर पर बेटी बचाओ- बेटी पढाओं योजना के लिए ब्रांड एम्‍बेसडर का चयन किया गया। स्‍वंय का बाल विवाह रोकने वाली बालिका कु. मेहनाज को शील्‍ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कु. मेहनाज ने इस सामाजिक बुराई की रोकथाम के लिए सराहनीय कार्य किया एवं स्वयं को बाल विवाह से मुक्‍त रखने के लिए संघर्ष किया।

      स्‍थानीय परिवाद समिति अध्‍यक्ष श्रीमती संध्‍या कोठारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बालिकाओं को उनके अधिकारों का ज्ञान होना चाहिए। उन्‍होनें बालिकाओं को सुरक्षा संबंधी प्रावधानों से अवगत कराते हुए वर्तमान समय मे सचेत रहने की सीख दी।

      कलेक्‍टर श्रीमती शीतला पटले ने ने राष्‍ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामानाएं देते हुए मौजूद बालिकाओं से जीवन क्या बनने और इसके लिए वह क्‍या तैयारी कर रहीं हैं के बारे में पूछा। उन्‍होनें कहा कि प्रत्‍येक बालिका को यह निर्णय लेना चाहिए कि उसे क्‍या बनना है। आज के परिवेश मे नयी पीढ़ी किसी ना किसी लत का शिकार है, जिसमें प्रमुख मोबाईल एडिक्‍शन है, जिसके कारण बहुमूल्‍य समय का अपव्‍यय हो रहा है। हमें बुराई से बचना चाहिए और अपने आप को बचाना भी चाहिए। अभिभावक आपके भले के लिए ही उचित सलाह देते हैं, हमें वह सलाह खराब भी लग सकती है, लेकिन वह आपके जीवन के लिए बहुमूल्‍य होती है। हमें अपने जीवन में किस मुकाम को हासिल करना चाहते हैं, यह निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन ईमानदारी के साथ काम करना चाहिए। सफलता एक मुकाम ना होकर पूरी यात्रा है। कलेक्‍टर ने मौजूद बालिकाओं को  प्रोत्‍साहित किया गया।

      कार्यक्रम की विशिष्‍ट अतिथि श्रीमती निशा सोनी ने बालिकाओं की उपलब्धियों को सराहते हुए कहा कि अनेक प्रतिभावान बालिकाओं ने जिले का नाम रौशन किया है। वह भी अपने आपको रोल मॉडल बनाने के लिए प्रेरित करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बेटी बचाओ- बेटी पढाओं योजना की प्रगति पर प्रकाश डाला और बालिकाओं के हित में संचालित योजनाओं तथा प्रावधानों की जानकारी दी गई।

      कार्यक्रम का संचालन बाल संरक्षण अधिकारी मबावि श्री सौनिध्‍य सराठे एवं आभार सहायक संचालक श्री राधेश्‍याम वर्मा ने किया। इस अवसर पर श्रीमती नीरजा वर्मा, श्रीमती ज्‍योति कटारे, श्रीमती मोनिका चौहान, श्री अमृताष दुबे, श्री अंकुर नेमा, श्री विजय कुर्मी, श्री राहुल शर्मा, श्री माधुरी जाटव, श्री अमित उमरें, श्री गेंदालाल प्रजापति, श्री हेमंत मेहरा, श्री मुकेश यादव और महिला एवं बाल विकास विभाग का अमला मौजूद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!