गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
श्री दुर्गा शतचंडी महायज्ञ श्रीमद् देवी भागवत कथ का होगा आयोजन
यज्ञशाला निर्माण का हुआ श्री गणेश

गाडरवारा । नगर महारानी खेड़ापति ट्रस्ट परिवार एवं समस्त नगरवासी क्षेत्र वासियों के सहयोग से शक्कर नदी छिड़ाव घाट पर 26 जनवरी 2025 से 2 फरवरी 2025 तक होने वाले धार्मिक आयोजन दुर्गा शतचंडी महायज्ञ श्रीमद् देवी भागवत कथा एवं मां जगदंबा खेड़ापति के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाना है सोमवार को नदी घाट पर ब्राह्मण देव अखिलेश द्विवेदी हेमराज दुबे ने पूर्ण रूप से विधि विधान और वैदिक रीति से पूजन पाठ कर नगर के प्रतिष्ठित एवं समाजसेवी शैलेंद्र जैन द्वारा यज्ञशाला निर्माण में प्रथम ईट
रखकर श्री गणेश किया गया इस अवसर पर ट्रस्ट परिवार से राजीव गुप्ता, वीरेंद्र बरहैया , मुरली मालानी शिवम चौकसे, शिवम बरहैया, सुरेंद्र सोनी , सर्वेश राय , आकाश मांझी, विनोद जाटव ठेकेदार आदि उपस्थित रहे ।
WhatsApp Group
Join Now